Business Mind Hindi

Best Small Business | Top 5 small Business ideas in 2024

बिज़नेस ideas 2024

कम पैसा में खोलने वाला छोटे बिज़नेस ideas

आज के नौजवान लोग सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते है , सब लोग यही चाहते है की छोटा सा ही सही लकिन अपना खुद का business करना सही है और लोग ये सब छोटे छोटे business में इन्वेस्ट करते भी है।
तो आइये आज मई आपको इसी के बारे में बौटाउंगा की कैसे आपलोग भी जो है ऐसा छोटा मोटा business स्टार्ट कर सकते है वो भी काम इन्वेस्टमेंट में।

Small business ideas for India in 2024

टिफ़िन सर्विस बिज़नेस ( tiffin service Business)

टिफ़िन सर्विस बिज़नेस में आपको बहुत काम इन्वेस्टमेंट है और आपको इसमें प्रॉफिट भी बहुत जायदा है। आप टिफ़िन सर्विस बिज़नेस को लगभग 50 हजार में सुरु कर सकते हो इस बिज़नेस में आपको बहार से आये लोग जैसे स्टूडेंट्स, लेवर, ऑफिस वर्कर , ये सब आपसे कांटेक्ट करते है और आपको बस इनको २ से ३ टाइम का खाना बना कर टिफ़िन में भर के रख देना हैं और जैसे ही ये लोग अपने काम से आएंगे आपसे बात करेंगे और खाना लेके जायँगे। नहीं तो आप इनके घर टिफ़िन पंहुचा कर एक्स्ट्रा पैसा भी चार्ज कर सकते है।

 आइसक्रीम पार्लर (Ice ceram Parlor)

आइसक्रीम पार्लर में आपको बहुत ही कम मेहनत करना है और आपको एक अच्छे से कंपनी का फ्रैंचाइज़ी ले लेना है और बिज़नेस स्टार्ट कर देना है। इसमें आपको इन्वेस्टमेंट भी काम है। एक छोटा सा दुकान किराया पर लेलना है और सेटअप कर देना है।

बुटीक स्टोर (Boutique store)

बुटीक स्टोर को आप अपने घर से भी शुरुआत कर सकते है ये बिज़नेस महिलाओ के लिए बेस्ट बिज़नेस में से एक है जिसमे लेडिस लोग अपने हर सेये बिज़नेस को स्टार्ट कर सकती है और इसमें उनका इन्वेस्टमेंट भी सिर्फ और सिर्फ लिमिटेड चीज़ का है।

कोचिंग क्लास(Coaching class)

कोचिंग क्लास के बिज़नेस आज के समय का सबसे बढ़िया बिज़नेस में से एक है इसमें भी आप जो है महीना में अच्छा पैसा बना सकते है , इस बिज़नेस को आप अपने घर से सुरु कर सकते है और इसमें आप को टीचर भी रखने का जरुरत नहीं है अगर आप खुद पढ़ने के काबिल है तो।

जूस कार्नर(juice corner)

जूस कार्नर में आपको एक छोटा सा दुकान रेंट पर लेना है और इसमें आप 2 – 3 तरह के जूस बना के बेच सकते है जैसे (अनार का जूस , मौसम्मी का जूस , केला का शेक ) ये भी लौ इन्वेस्टमेंट बिज़नेस है।

Exit mobile version